श्रीशय इंजीनियर्स (Shreeshay Engineers) का शेयर हल्की बढ़त के साथ सूचीबद्ध

2006 में शुरू हुई रियल एस्टेट निर्माण और इंजीनियरिंग कंपनी श्रीशय इंजीनियर्स (Shreeshay Engineers) का शेयर आज 1.67% की बढ़त के साथ बीएसई पर सूचीबद्ध हुआ।

कंपनी के शेयर ने आईपीओ इश्यू के 15 रुपये के ऊपरी भाव के मुकाबले 15.25 रुपये पर शुरुआत की है। करीब साढ़े 12 बजे भी यह 0.25 रुपये या 1.67% की बढ़त के साथ 15.25 रुपये पर ही है। 09 से 13 मार्च तक चले श्रीशय इंजीनियर्स के आईपीओ के जरिये प्राप्त धन का इस्तेमाल कंपनी कार्यशील पूँजी की आवश्यकताओं को पूरा करने औऱ सामान्य कॉर्पोरेट व्ययों को पूरा करने में करेगी। कंपनी के आईपीओ इश्यू में न्यूनतम आवेदन मात्रा 8,000 शेयरों की थी। (शेयर मंथन, 21 मार्च 2018)