आमदनी बढ़ने के बावजूद घटा अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) का शुद्ध लाभ

अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) के जनवरी-मार्च तिमाही के मुनाफे में गिरावट आयी है।

2017 की जनवरी-मार्च तिमाही में 726 करोड़ रुपये के मुकाबले अल्ट्राटेक सीमेंट का मुनाफा 2018 की समान अवधि में 39% घट कर 446 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 7,923.80 करोड़ रुपये से 34.2% बढ़ कर 9,420.80 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा कंपनी का एबिटा 33.3% बढ़ कर 1,780.70 करोड़ रुपये रहा, जबकि एबिटा मार्जिन 13 आधार अंकों की गिरावट के साथ 18.9% रह गया।
बीएसई में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 4,124.85 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 4,129.05 रुपये पर खुला और 4,165.65 रुपये के शिखर तक चढ़ा। अंत में यह 10.85 रुपये या 0.26% की कमजोरी के साथ 4,114.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2018)