तो इस कारण रोका मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने इग्निस (Iginis) के डीजल संस्करण का उत्पादन

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी प्रीमियम हैचबैक इग्निस (Ignis) के डीजल संस्करण का उत्पादन रोक दिया है।

मारुति ने यह कदम इसकी कम माँग के कारण उठाया है। पिछले साल जनवरी में पेश किये जाने के बाद से मारुति ने अब तक इसकी कुल 72,000 इकाइयाँ बेचीं हैं। जनवरी-मई 2018 के दौरान औसतन मासिक बिक्री 4,500 इकाई से अधिक रही है।
इस खबर का मारुति सुजुकी के शेयर पर नकारात्मक असर पड़ता दिख रहा है। बीएसई में मारुति ने 8,974.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 8,985.00 रुपये पर शुरुआत की है, मगर इसका रुख नीचे की ओर है। सुबह 9.53 बजे यह 38.00 रुपये या 0.42% की गिरावट के साथ 8,936.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 जून 2018)