रिलायंस म्यूचुअल फंड (Reliance Mutual Fund) ने बढ़ायी दो आय योजनाओं की परिपक्वता अवधि

रिलायंस म्यूचुअल फंड (Reliance Mutual Fund) ने दो आय योजनाओं की परिपक्वता अवधि बढ़ा दी है।

म्यूचुअल फंड ने रिलायस फिक्स्ड हॉरिजोन फंड 25-सीरीज 15 (Reliance Fixed Horizon Fund XXV-Series 15) और रिलायंस फिक्स्ड हॉरिजोन फंड 28-सीरीज 18 (Reliance Fixed Horizon Fund XXVIII-Series 18) प्रत्येक की परिपक्वता अवधि 796 दिन बढ़ायी है। ये योजनाएँ अब 17 अगस्त 2020 को मैच्योर होंगी। इनमें रिलायस फिक्स्ड हॉरिजोन फंड 25-सीरीज 15 03 मई 2016 तथा रिलायंस फिक्स्ड हॉरिजोन फंड 28-सीरीज 18 07 मई 2015 को पेश की गयी थी। ये दोनों योजनाएँ बुधवार 13 जून को मैच्योर होनी थी। इकाईधारकों को 13 जून या इससे पहले तक इस सुविधा का लाभ लेने के लिए अपनी लिखित सहमति भेजनी थी। गौरतलब है कि इन योजनाओं की बाकी विशेषताओं में परिवक्वता अवधि बढ़ने के बावजूद कोई बदलाव नहीं होगा। (शेयर मंथन, 15 जून 2018)