एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) को 1,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए मिली मंजूरी

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) को 1,000 करोड़ रुपये की पूँजी जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी यह पूँजी सिंगापुर में स्थित वैश्विक निवेशक कंपनी टेमासेक से मिलेगी। गौरतलब है कि यह निवेश बैंक में अब तक का सबसे बड़ा मुख्य पूँजी निवेश है। पिछले साल आया कंपनी का आईपीओ पूर्ण रूप से ऑफर-फोर-सेल था। बेहतर रिकॉर्ड के कारण एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के निवेशकों में आईएफसी, वॉरबर्ग पिनकस, क्रिस कैपिटल और केदारा कैपिटल शामिल हैं।
उधर बीएसई में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर 713.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 709.45 रुपये पर खुल कर 720.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। उठापटक के बीच 1.40 बजे के करीब यह 0.80 रुपये या 0.11% की बढ़त के साथ 714.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 जून 2018)