सरकार की कोल इंडिया (Coal India) में हिस्सेदारी बेचने की योजना

खबरों के अनुसार केंद्र सरकार पीएसयू कंपनी कोल इंडिया (Coal India) में हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है।

खबर है कि निवेश तथा सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग चालू वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की प्रस्तावित हिस्सेदारी बिकवाली की रकम की गणना कर रहा है। जरूरत पड़ने पर कोल इंडिया में हिस्सेदारी दो किस्तों में बेची जा सकती है। केंद्र सरकार की कोल इंडिया में 78% से अधिक हिस्सेदारी है। इससे पहले कोल इंडिया में 2015 में 10% बेच हिस्सा कर सरकार ने 22,550 करोड़ रुपये जुटाये थे।
बीएसई में कोल इंडिया का शेयर 279.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 280.00 रुपये पर खुल कर सत्र के मध्य में 271.20 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 4.45 रुपये या 1.59% की गिरावट के साथ 274.60 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 जून 2018)