लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की इकाई को मिले 3,000 करोड़ रुपये के ठेके

लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की निर्माण इकाई एलऐंडटी कंस्ट्रक्शन (L&T Construction) को 3,000 करोड़ रुपये के नये ठेके मिले हैं।

कंपनी को एक ठेका आंध्र प्रदेश राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एपीसीआरडीए) से राज्य के अमरावती में विभाग के प्रमुख (एचओडी) कार्यालय भवनों के निर्माण के लिए प्राप्त हआ है। वहीं दूसरे कार्य के तहत एलऐंडटी कंस्ट्रक्शन को मस्कट, ओमान में पर्यटन से संबंधित सुविधा तैयार करनी है।
दूसरी तरफ बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,299.75 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,305.50 रुपये पर खुला और साढ़े 9 बजे के करीब 1,319.00 रुपये तक चढ़ा। मगर ऊपरी स्तर से ही इसमें गिरावट आनी शुरू हो गयी और यह 1,288.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। साढ़े बजे के करीब यह 3.25 रुपये या 0.25% की वृद्धि के साथ 1,303.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2018)