3आई इन्फोटेक (3I Infotech) के मुनाफे में 27.92% की गिरावट

2017 की अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले 2018 की समान अवधि में आईटी सेवा प्रदाता 3आई इन्फोटेक (3I Infotech) के मुनाफे में 27.92% की गिरावट दर्ज की गयी है।

1993 में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) द्वारा स्थापित की गयी 3आई इन्फोटेक का तिमाही मुनाफा 8.38 करोड़ रुपये से घट कर 6.04 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 246.93 करोड़ रुपये से 1.17% बढ़ कर 249.81 करोड़ रुपये रहा। मगर मुनाफे में गिरावट के कारण इसकी प्रति शेयर आय (EPS) 0.07 रुपये से 42.86% घट कर 0.04 पर आ गयी।
गौरतलब है कि मार्च 2002 में आईसीआईसीआई बैंक ने 3आई इन्फोटेक के अधिकांश शेयर बेच दिये थे।
उधर बीएसई में 3आई इन्फोटेक का शेयर शुक्रवार को 0.29 रुपये या 7.14% की भारी कमजोरी के साथ 3.77 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 9.27 रुपये और निचला स्तर 3.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 जुलाई 2018)