महानगर गैस (Mahanagar Gas) ने स्थापित किया पहला सीएनजी (CNG) केंद्र

प्राकृतिक गैस कंपनी महानगर गैस (Mahanagar Gas) ने उरण (महाराष्ट्र) में अपना पहला सीएनजी (CNG) केंद्र स्थापित किया है।

पर्यावरण-अनुकूल ईंधन क्षेत्र में विस्तार के मद्देनजर कंपनी ने सीएनजी स्टेशन की शुरुआत की है। रायगढ़ जिसे में पड़ने वाला उरण एक विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) है, जहाँ महानगर गैस इस सीएनजी केंद्र के जरिये आर्थिक और पर्यावरण-अनुकूल ईंधन की बढ़ती माँग को पूरा करेगी।
महानदर गैस ने कहा है कि कंपनी वाहन उपभोक्ताओं की सुविधा और बड़ी संख्या में परिवारों को पीएनजी (PNG) मुहैया करने के लिए उरण और इसके आस-पास के क्षेत्र में और विस्तार करेगी।
गौरतलब है कि महानगर गैस मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र (एमएमआर) के निवासियों को 23 वर्ष से सीएनजी और पीएनजी की आपूर्ति कर रही है। एमएमआर और रायगढ़ जिले के कुछ क्षेत्रों में 6 लाख से ज्यादा वाहन वर्तमान में महानगर गैस द्वारा पहुँचाई गयी सीएनजी से चल रहे हैं।
उधर बीएसई में शुक्रवार को महानगर गैस के शेयर में कमजोरी आयी। 816.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना 840.00 रुपये पर शुरुआत के बावजूद अंत में यह 8.50 रुपये या 1.04% की कमजोरी के साथ 807.65 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,345.00 रुपये और निचला स्तर 774.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 जुलाई 2018)