अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) के मुनाफे में 232.7% की जोरदार बढ़ोतरी

साल दर साल आधार पर देश की तीसरी सबसे बड़ी कारोबारी वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) के अप्रैल-जून तिमाही मुनाफे में 232.7% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।

कंपनी ने 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में 111.23 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में 370.10 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। अशोक लेलैंड की शुद्ध आमदनी 4,534.46 करोड़ रुपये के मुकाबले 37.83% बढ़ कर 6,250.13 करोड़ रुपये रही। वहीं साल दर साल आधार पर अशोक लेलैंड की कुल मध्यम-भारी कारोबारी वाहनों की निर्यात सहित बिक्री 54% की वृद्धि के साथ 30,647 इकाई रही। वहीं हल्के कारोबार वाहनों की बिक्री 33% अधिक 11,481 इकाई रही। बिक्री में बढ़त के सहारे कंपनी के वित्तीय परिणाम जानकारों के अनुमानों से बेहतर रहे।
इसके अलावा कारोबारी लागत 7% और प्रति वाहन कर्मी लागत 24% घटने से कंपनी का एबिटा 111.1% की बढ़त के साथ 647.55 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 314 आधार अंक अधिक 10.4% रहा।
नतीजों की खबर से अशोक लेलैंड के शेयर में भी करीब 2.50% की मजबूती आयी है। बीएसई में अशोक लेलैंड का शेयर 125.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 126.00 रुपये पर खुला और 133.70 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 2.30 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 3.05 रुपये या 2.43% की मजबूती के साथ 128.80 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2018)