भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की ओडिशा में विस्तार की योजना

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के बाद अब ओडिशा में बड़े पैमाने पर नेटवर्क विस्तार के लिए योजना तैयार की है।

एयरटेल अपनी मौजूदा योजना, प्रोजेक्ट लीप, के तहत चालू वित्त वर्ष में राज्य़ के ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क क्षमता बढ़ाने और तेज रफ्तार वाली डेटा सेवाएँ पहुँचाने के लिए 4,400 नयी मोबाइल टावर स्थापित करेगी। इसका अर्थ है कि राज्य में प्रति 2 घंटे 1 नयी एयरटेल मोबाइल साइट स्थापित होगी। इसके साथ ही एयरटेल राज्य में 500 किमी ऑप्टिक फाइबर फैलायेगी, जिससे इसके मोबाइल ब्रॉडबैंड की पहुँच 53,500 कस्बों और गाँवों तक होगी।
दूसरी तरफ बीएसई में एयरटेल का शेयर 346.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 346.60 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 340.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। सवा 3 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 3.80 रुपये या 1.10% की कमजोरी के साथ 342.30 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2018)