शेयर मंथन में खोजें

बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के मुनाफे में 81.3% का इजाफा

साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के मुनाफे में 81.3% का इजाफा हुआ है।

कारोबारी साल 2017-18 की अप्रैल-जून तिमाही में 461 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 836 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस बीच कंपनी की शुद्ध ब्याज आमदनी 1,761 करोड़ रुपये से 46.3% बढ़ कर 2,578 करोड़ रुपये और कुल आमदनी 2,834 करोड़ रुपये से 39% बढ़ कर 3,941 करोड़ रुपये हुई। इसके अलावा कंपनी की एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) 68,945 करोड़ रुपये से 35% अधिक 93,314 करोड़ रुपये की हो गयी।
साल दर साल आधार पर ही अप्रैल-जून तिमाही में बजाज फाइनेंस के ऋण घाटा और प्रोविजन 7% की बढ़त के साथ 327 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का शुद्ध एनपीए अनुपात 0.44% और प्रावधान कवरेज अनुपात 69% पर रहा।
उधर बीएसई में शानदार नतीजों का बजाज फाइनेंस के शेयर पर कोई असर नहीं पड़ा। 2,488.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बजाज फाइनेंस का शेयर आज 2,500 रुपये पर खुला और 12 बजे के करीब एक तीखी गिरावट से 2,360 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके 1.35 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 15.45 रुपये या 0.62% की कमजोरी के साथ 2,472.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2018)

Comments 

palaram
0 # palaram 2018-07-20 08:27
bajaj seyar
Reply | Report to administrator

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"