इंडिया सीमेंट्स (India Cements) के मुनाफे और आमदनी में गिरावट

साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में इंडिया सीमेंट्स (India Cements) के मुनाफे और आमदनी में गिरावट आयी है।

पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून में 26.44 करोड़ रुपये के मुकाबले इंडिया सीमेंट्स का मुनाफा 20.46% घट कर 21.03 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान इंडिया सीमेंट्स की शुद्ध आमदनी भी 1,461.57 करोड़ रुपये के मुकाबले 7.41% घट कर 1,360.65 करोड़ रुपये रह गयी।
अप्रैल-जून में तिमाही में सालाना आधार पर ही इंडिया सीमेंट्स का एबिटा भी 185.50 करोड़ रुपये की तुलना में 15% की गिरावट के साथ 155.90 करोड़ रुपये का रहा। वहीं कंपनी के कुल व्यय 1,426.32 करोड़ रुपये के मुकाबले 6.08% की गिरावट के साथ 1,339.48 करोड़ रुपये के रह गये।
दूसरी ओर बीएसई में शुक्रवार को इंडिया सीमेंट्स के शेयर में कमजोरी दर्ज की गयी। कल इंडिया सीमेंट्स का शेयर 2.70 रुपये या 2.26% की कमजोरी के साथ 116.95 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 205.90 रुपये और निचला स्तर 97.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2018)