सिप्ला (Cipla) की इकाई को मिला कैंसर दवा के लिए बिक्री अधिकार

प्रमुख दवाई निर्माता सिप्ला (Cipla) की सहायक कंपनी सिप्ला यूएसए (Cipla USA) को हैदराबाद में स्थित एमएसएन लैब से केंसर दवा के लिए बिक्री अधिकार प्राप्त हुआ है।

कंपनी पेट के कैंसर में इस्तेमाल होने वाली केपेसिटाबाइन (Capecitabine) की बिक्री अमेरिकी बाजार में करेगी। सिप्ला की यह दवा जेनेटेक्स (Genentech) की जेलोडा (Xeloda) का जेनेरिक संस्करण है।
दूसरी ओर बीएसई में शुक्रवार को सिप्ला के शेयर में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। कल सिप्ला का शेयर 1.65 रुपये या 0.27% की वृद्धि के साथ 620.90 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 663.00 रुपये और निचला स्तर 508.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2018)