रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने बंद की जामनगर संयंत्र में इकाई

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने अपने जामनगर (गुजरात) संयंत्र में स्थित पेट्रोकेमिकल रिफाइनरी परिसर में एक इकाई बंद कर दी है।

कंपनी ने संचालन की मजबूती और प्रामाणिकता को आश्वस्त करने के लिए द्रव उत्प्रेरक क्रैकिंग इकाइयों (एफसीसीयू) में से एक को बंद किया है। रिलायंस ने कहा है कि यह इकाई 2 हफ्तों के लिए बंद रहेगी, जबकि शेष रिफाइनरी सामान्य रूप से चालू रहेगी।
इस खबर का रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पर नकारात्मक असर पड़ता दिख रहा है। बीएसई में कंपनी का शेयर 1,210.95 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 1,206.40 रुपये पर खुला है। 10.20 बजे के करीब रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 8.15 रुपये या 0.67% की कमजोरी के साथ 1,202.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2018)