27 अगस्त को वित्तीय नतीजे घोषित करेगी जेट एयरवेज (Jet Airways)

वित्तीय संकट से गुजर रही विमानन कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) के शेयर में आज 1% से अधिक की मजबूती आयी है।

कंपनी के शेयर में मजबूती 27 अगस्त को वित्तीय नतीजे पेश करने के ऐलान के बाद आयी है। इससे पहले जेट एयरवेज ने 10 अगस्त को वित्तीय नतीजे घोषित करने की जानकारी दी थी, मगर फिर यह निर्णय रद्द कर दिया गया था।
जानकारों का मानना है कि मौजूदा वित्तीय संकट के कारण भविष्य में दिक्कतें बढ़ने की संभावना से निवेशकों ने जेट एयरवेज में हाल के दिनों में भारी बिकवाली की है। अधिक कर्ज, सुस्त विकास, तीखी प्रतिस्पर्धा और ईंधन की बढ़ती कीमतों से कंपनी काफी में है। स्थिति से निपटने के लिए जेट एयरवेज ने पायलटों सहित अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती का भी निर्णय लिया था, जिसे कर्मचारियों के विरोध के बाद वापस ले लिया गया था।
इस बीच 300.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 303.25 रुपये पर शुरुआत के बाद करीब पौने 12 बजे जेट एयरवेज के शेयरों में 3.40 रुपये या 1.13% की बढ़ोतरी के साथ 303.85 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2018)