टीसीएस (TCS) को स्कॉटलैंड में मिला नया ठेका

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता टीसीएस (TCS) को स्कॉटलैंड में इम्प्रूवमेंट सर्विस (Improvement Service) से एक नया ठेका मिला है।

इम्प्रूवमेंट सर्विस, स्कॉटलैंड में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और स्थानीय सरकारी सेवाओं में सुधार के लिए राष्ट्रीय संस्थान है। सफल पाँच वर्षीय करार के बाद टीसीएस अवॉर्ड विजेता प्रमाणीकरण 'माइअकाउंट' सर्विस और इसके विस्तृत पोर्टफोलियो के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म सेवा जारी रखेगी। पहले पाँच वर्षों में टीसीएस की सेवा की उपभोक्ता संतुष्टि 99% से अधिक रही थी। माइअकाउंट के जरिये स्कॉटलैंड के परिवारों को लाभकारी ऑनलाइन सार्वजनिक सेवाएँ दी जाती हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में टीसीएस का शेयर 2,008.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 2,014.00 रुपये पर शुरुआत के बाद सीमित दायरे में रहा है। करीब 12 बजे टीसीएस के शेयरों में 2.25 रुपये या 0.11% की बढ़ोतरी के साथ 2,011.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2018)