गेल (GAIL) की स्टार्ट-अप और सौर ऊर्जा संयंत्रों में निवेश की योजना

सरकारी प्राकृतिक गैस कंपनी गेल (GAIL) ने स्टार्ट-अप में निवेश करने और सौर ऊर्जा संयंत्र तथा विद्युत वाहनों के लिए बैटरी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी माँगी है।

दरअसल गेल, गैस और पेट्रोकेमिकल्स के अलावा दूसरे क्षेत्रों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने की योजना बना रही है। कंपनी प्राकृतिक गैस, पेट्रोकेमिकल्स और ऊर्जा जैसे मुख्य व्यापारों सहित स्वास्थ्य, सामाजिक और पर्यावरण, सुरक्षा और रक्षा जैसे गैर-मुख्य व्यापारों के स्टार्ट-अप में निवेश करना चाहती है। गेल इन क्षेत्रों के स्टार्ट-अप में प्रत्यक्ष या परोक्ष दोनों ही तरीकों से निवेश कर सकती है।
गेल की 34वीं वार्षिक आम बैठक 11 सितंबर को होगी। गेल की अपशिष्ट जल उपचार संयंत्र, जल वितरण, पानी की बड़ी पाइपलाइन बिछाने के कारोबार में अवसर तलाशने की भी योजना है।
उधर शुक्रवार को बीएसई में गेल के शेयर में कमजोरी दर्ज की गयी। गेल का शेयर 6.45 रुपये या 1.64% की गिरावट के साथ 387.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 398.80 रुपये और निचला स्तर 277.58 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 अगस्त 2018)