शेयर मंथन में खोजें

अलीबाबा कर सकती है रिलायंस रिटेल के साथ साझे उद्यम में 5 अरब डॉलर का निवेश

खबरों के अनुसार चीन की अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग (Alibaba Group Holding) ने रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) के साथ एक बड़े भारतीय खुदरा संयुक्त उद्यम की स्थापना के लिए वार्ता शुरू की है।

अलीबाबा, रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल के साथ मिल कर तैयार किये जाने वाले साझे उद्यम में 5 अरब डॉलर का निवेश कर सकती है।
अलीबाबा ने डिजिटल बाजार में एक बड़ी कंपनी तैयार करने के लिए रिलायंस रिटेल में बड़ा हिस्सा खरीदने का प्रस्ताव भी रखा है, जिससे यह भारतीय खुदरा बाजार में अपना विस्तार भी करेगी। खबर है कि जुलाई के अंत में अलीबाबा के कार्यकारी अध्यक्ष जैक मा (Jack Ma) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के साथ मुंबई में प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की भी थी। अलीबाबा द्वारा किसी भारतीय कंपनी में यह सबसे बड़ा निवेश होगा।
उधर बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,203.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,206.50 रुपये पर खुला। मामूली बढ़त के साथ शुरुआत के बाद करीब 11 बजे यह 23.50 रुपये या 1.50% की बढ़ोतरी के साथ 1,226.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"