हिमाचल फ्यूचरिस्टिक (Himachal Futuristic) को बीएसएनएल से मिला 558 करोड़ रुपये का ठेका

फाइबर ऑप्टिक केबल (ओएफसी) निर्माता कंपनी हिमाचल फ्यूचरिस्टिक (Himachal Futuristic) को बीएसएनएल (BSNL) से 558.36 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

प्राप्त कार्य के अनुसार हिमाचल फ्यूचरिस्टिक को पूरे भारतीय रक्षा नेटवर्क के लिए हाइब्रिड माइक्रोवेव ब्रॉडबैंड रेडियो लिंक की योजना, डिजाइनिंग, आपूर्ति, स्थापना और परीक्षण के साथ ही रखरखाव करना है। इस कार्य की अवधि 18 महीने है।
ठेका मिलने की खबर से बीएसई में हिमाचल फ्यूचरिस्टिक के शेयर में हल्की मजबूती है। आज हिमाचल फ्यूचरिस्टिक का शेयर 19.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 19.40 रुपये पर खुला और सत्र के बीच में 20.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। इसके बाद 1.35 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 0.10 रुपये या 0.53% की वृद्धि के साथ 19.10 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2018)