शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : डीएलएफ, यस बैंक, गोदरेज प्रॉपर्टीज, पिरामल एंटरप्राइजेज और अदाणी ग्रीन एनर्जी

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें डीएलएफ, यस बैंक, गोदरेज प्रॉपर्टीज, पिरामल एंटरप्राइजेज और अदाणी ग्रीन एनर्जी शामिल हैं।

डीएलएफ - कंपनी ने केपी सिंह को 5 साल के लिए अध्यक्ष पुनर्नियुक्त किया।
यस बैंक - बैंक ने नये एमडी और सीईओ की तलाश करने के लिए खोज और चयन समिति का गठन किया।
गोदरेज प्रॉपर्टीज - गोदरेज ने ठाणे में नयी परियोजना शामिल की।
पिरामल एंटरप्राइजेज - कंपनी ने 81 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी किये।
अदाणी ग्रीन एनर्जी - कंपनी को 300 मेगावाट विंड जनरेशन प्रोजेक्ट की निविदा में कामयाबी मिली।
ग्लेनमार्क फार्मा - सिंगापुर में सूचीबद्ध विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉन्डों को वापस खरीदने पर विचार करने के लिए 28 सितंबर को बोर्ड मीटिंग होगी।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया - निदेशक समूह सरकार को 2,354 करोड़ रुपये के शेयर जारी करने पर 28 सितंबर को विचार करेगा।
महिंद्रा सीआईई - सहायक इकाई के कंपनी के साथ विलय को मंजूरी दी।
कॉस्मो फिल्म्स - कंपनी ने अपने करजन संयंत्र, वड़ोदरा में एक नयी लेमिनेशन मशीन स्थापित की।
ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज - गैबॉन में यूरो 11-एमएन संयंत्र स्थापित किया। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2018)