भारत पेट्रोलियम, जेएसडब्ल्यू स्टील और यूनाइटेड स्पिरिट्स खरीदें : सिमी भौमिक

सिमी भौमिक

तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने गुरुवार, 02 मई के एकदिनी कारोबार में भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) और यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। 

सिमी ने कहा है कि भारत पेट्रोलियम को 378/377 रुपये के करीब खरीदें। उनकी सलाह है कि इस सौदे में 384, 387 और 390-392 रुपये के लक्ष्य और घाटा काटने का स्तर 373/369 रुपये रखें।

जेएसडब्ल्यू स्टील के लिए सिमी की सलाह है कि इसे 306/305 रुपये के करीब खरीदें और 301/298 रुपये पर घाटा काटने का स्तर रखें। इस सौदे में लक्ष्य 310-312, 315 और 318-20 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है।

यूनाइटेड स्पिरिट्स के लिए सिमी की सलाह है कि इसे 560/558 रुपये के करीब खरीदें और 554/552 रुपये पर घाटा काटने का स्तर रखें। इस सौदे में लक्ष्य 564/65, 568 और 571-73 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 02 मई 2019)