सोमवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearc

एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (20 मई) के एकदिनी कारोबार के लिए रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital), हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp), एवरेडी इंडस्ट्रीज (Eveready Industries), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने रिलायंस कैपिटल (114.95) को 124.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 109.00 रुपये रखने के लिए कहा है। हीरो मोटोकॉर्प (2622.55) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 2680.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 2578.00 रुपये होगा। एवरेडी इंडस्ट्रीज (74.70) को 79.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 71.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने कोटक महिंद्रा बैंक (1460.00) को 1490.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खऱीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1439.00 रुपये का है। उन्होंने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (41.75) को 44.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 40.00 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 20 मई 2019)