बुधवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल (AUM Capital) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (24 जुलाई) के एकदिनी कारोबार के लिए लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro), हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever), वोल्टास (Voltas), टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma) और पीवीआर (PVR) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने लार्सन ऐंड टुब्रो (1409.50) को 1444.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1,385.00 रुपये रखने के लिए कहा है। हिंदुस्तान यूनिलीवर (1693.20) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1725.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1667.00 रुपये होगा। वोल्टास (589.20) को 600.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 580.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने टोरेंट फार्मा (1467.80) को 1495.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खऱीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1448.00 रुपये का है। उन्होंने पीवीआर (1782.40) को 1810.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खऱीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1760.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 24 जुलाई 2019)