बुधवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार 18 सितंबर के एकदिनी कारोबार के लिए इन्फोसिस (Infosys), वीआईपी इंडस्ट्रीज (VIP Industries), टाइटन (Titan), अरविंद (Arvind) और कजारिया सेरामिक्स (Kajaria Ceramics) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने इन्फोसिस (831.05) को 845.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 819.00 रुपये रखने के लिए कहा है। वीआईपी इंडस्ट्रीज (429.25) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 444.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 419.00 रुपये होगा। टाइटन (1158.25) को 1178.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1144.00.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने अरविंद (56.65) को 56.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 64.00 रुपये का है। उन्होंने कजारिया सेरामिक्स (530.50) को 540.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 522.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 18 सितंबर 2019)