एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (18 फरवरी) के एकदिनी कारोबार के लिए बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India), मैरिको (Marico), एनसीसी (NCC), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) और सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स (Century Plyboards) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने बैंक ऑफ इंडिया (84.70) को 92 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 80 रुपये पर रखने के लिए कहा है। मैरिको (416.30) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 430 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 406 रुपये होगा। एनसीसी (91.05) को 98 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 86 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम (234.35) को 243 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 243 रुपये का है। सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स (315.25) का शेयर 328 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 304 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 18 फरवरी 2021)