गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (01 जुलाई) के एकदिनी कारोबार के लिए जेके पेपर फाइनेंस (JK Paper), हैप्पिएस्ट माइन्ड्स (Happiest Minds), राज टेलिविजन (Raj Television), नैटको फार्मा (Natco Pharma) और एस्ट्रल (Astral) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने जेके पेपर (211.90) को 225 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 202 रुपये पर रखने के लिए कहा है। हैप्पिएस्ट माइन्ड्स (1,004.10) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1,045 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 975 रुपये होगा। राज टेलिविजन (63.65) को 74 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 56 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने नैटको फार्मा (1,129.35) को 1,180 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,088 रुपये का है। एस्ट्रल (1,989.55) का शेयर 2,080 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,920 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 01 जुलाई 2021)