सोमवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (16 अगस्त) के एकदिनी कारोबार के लिए टाटा स्टील (Tata Steel), सीईएससी (CESC), रेडिंग्टन इंडिया (Redington India), ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने टाटा स्टील (1,461.30) को 1,424 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1,500 रुपये पर रखने के लिए कहा है। सीईएससी (781.30) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 800 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 765 रुपये होगा। रेडिंग्टन इंडिया (346.45) को 358 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 335 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने ग्रासिम इंडस्ट्रीज (1,496.90) को 1,520 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,480 रुपये का है। एचडीएफसी बैंक (1,525.10) का शेयर 1,565.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,495 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 16 अगस्त 2021)