मंगलवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार (24 अगस्त) के एकदिनी कारोबार के लिए सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग (Salasar Techno Engineering), एसबीआई कार्ड्स ऐंड पेमेंट (SBI Cards & Payment), न्यू इंडिया एश्योरेंस (New India Assurance), कारबोरंडम यूनिवर्सल (Carborundum Universal) और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल (ICICI Prudential) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग (283.55) को 305 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 267 रुपये पर रखने के लिए कहा है। एसबीआई कार्ड्स ऐंड पेमेंट (1,020.35) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1,050 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 955 रुपये होगा। न्यू इंडिया एश्योरेंस (160.25) को 175 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 148 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने कारबोरंडम यूनिवर्सल (724.15) को 760 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 695 रुपये का है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल (681.45) का शेयर 710 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 660 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 24 अगस्त 2021)