बुधवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (25 अगस्त) के एकदिनी कारोबार के लिए टाटा कॉफी (Tata Coffee), एनएमडीसी (NMDC), टीडी पॉवर सिस्टम्स (TD Power Systems), एप्टस वैल्यू हाउसिंग (Aptus Value Housing) और शंकर बिल्डिंग (Shankara Building) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने टाटा कॉफी (196.20) को 210 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 186 रुपये पर रखने के लिए कहा है। एनएमडीसी (154.70) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 165 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 148 रुपये होगा। टीडी पॉवर सिस्टम्स (277.80) को 300 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 262 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने एप्टस वैल्यू हाउसिंग (346.90) को 370 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 329 रुपये का है। शंकर बिल्डिंग (533.30) का शेयर 550 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 523 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 25 अगस्त 2021)