बुधवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (01 सितम्बर) के एकदिनी कारोबार के लिए एक्शन कंस्ट्रक्शन (Action Construction), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries), ब्रिगेड इंटरप्राइजेज (Brigade Enterprises), रेडिंग्टन इंडिया (Redington India) और विंडलास बायोटेक (Windlas Biotech) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने एक्शन कंस्ट्रक्शन (238.20) को 255 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 225 रुपये पर रखने के लिए कहा है। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (468.30) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 485 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 455 रुपये होगा। ब्रिगेड इंटरप्राइजेज (333.85) को 350 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 319 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने रेडिंग्टन इंडिया (154.25) को 168 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 145 रुपये का है। विंडलास बायोटेक (389.55) का शेयर 410 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 373 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 01 सितम्बर 2021)