एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (16 सितम्बर) के एकदिनी कारोबार के लिए ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), एएमआई ऑर्गेनिक्स (AMI Organics) और जेनसार टेक्नोलॉजीज (Zensar Technologies) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने ग्रासिम इंडस्ट्रीज (1,606.15) को 1,630 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1,585 रुपये पर रखने के लिए कहा है। इंडसइंड बैंक (1,053.95) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1,090 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,025 रुपये होगा। भारती एयरटेल (725.50) को 765 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 695 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने एएमआई ऑर्गेनिक्स (1,121.45) को 1,180 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,074 रुपये का है। जेनसार टेक्नोलॉजीज (579.30) का शेयर 547 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,418 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 16 सितम्बर 2021)