एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (29 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए एनआईआईटी (NIIT), जेनसार टेक्नोलॉजीज (Zensar Technologies), द इंडियन वुड प्रोडक्ट्स (The Indian Wood Products), जेके टायर ऐंड इंडस्ट्रीज (JK Tyre and Industries) और वेलस्पन इंडिया (Welspun India) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने एनआईआईटी (481.10) को 510 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 454 रुपये पर रखने के लिए कहा है। जेनसार टेक्नोलॉजीज (498) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 520 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 479 रुपये होगा। द इंडियन वुड प्रोडक्ट्स (38.50) को 43 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 35 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने जेके टायर ऐंड इंडस्ट्रीज (143.05) को 153 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 135 रुपये का है। वेलस्पन इंडिया (148.80) का शेयर 158 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1140 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2021)