निफ्टी, टाइटन, आरती इंडस्ट्रीज, वेलस्पन इंडिया, अपोलो टायर्स खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में बुधवार (29 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), टाइटन (Titan) और आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। साथ ही इसने 14 दिनों के लिए वेलस्पन इंडिया (Welspun India) में खरीदारी की सलाह दी है। अपोलो टायर्स (Apollo Tyre) को भी इसने 7 दिनों के लिए खरीदारी की सलाह दी है।

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 17,140-17,170 के दायरे में खरीद कर 17,207-17,257 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 17,098 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। टाइटन को 2,370-2,376 के दायरे में खरीद कर 2,393-2,413 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 2,350.70 रुपये का है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि आरती इंडस्ट्रीज को 980-984 के दायरे में खरीद कर 990.80-999.70 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 972.70 रुपये होगा।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में वेलस्पन इंडिया को इसने 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 144-148 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 160 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 138 रुपये का है।
अपोलो टायर्स को इसने 7 दिनों की अवधि के लिहाज से 212-216 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 227 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 207 रुपये का है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2021)