गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (30 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए फिलिप्स कार्बन ब्लैक (Phillips Carbon Black), वेदांत (Vedanta), गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स (Gujarat Narmada Valley Fertilizers), भारत डायनामिक्स (Bharat Dynamics) और जेनसार टेक्नोलॉजीज (Zensar Technologies) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने फिलिप्स कार्बन ब्लैक (236.20) को 250 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 225 रुपये पर रखने के लिए कहा है। वेदांत (339.40) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 350 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 330 रुपये होगा। गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स (449.75) को 468 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 434 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने भारत डायनामिक्स (398.95) को 418 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 383 रुपये का है। जेनसार टेक्नोलॉजीज (521.60) का शेयर 550 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 499 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 30 दिसंबर 2021)