निफ्टी, टाटा पावर, कॉनकॉर खरीदें, एचडीएफसी एएमसी बेचें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में शुक्रवार (07 जनवरी) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), टाटा पावर (Tata Power) में खरीदारी की सलाह दी है। साथ ही इसने 14 दिनों के लिए कॉनकॉर (Concor) के शेयर खरीदने और एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC) के शेयर बेचने की सलाह दी है।

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 17,710-17,742 के दायरे में खरीद कर 17,776-17,827 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 17,674 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। टाटा पावर को 229-230 के दायरे में खरीद कर 231.70-234 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 227.30 रुपये का है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि कॉनकॉर को इसने 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 625-637 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 693 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 599 रुपये का है।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में एचडीएफसी एएमसी के लिए सलाह दी है कि इसे 2,466-2,472 के दायरे में बेचें और 2,448-2,427 रुपये का लक्ष्य रखें। इस बिकवाली सौदे में घाटा काटने का स्तर 2,490.70 रुपये होगा।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 07 जनवरी 2022)