एचसीएल टेक्नोलॉजीज, कोटक बैंक खरीदें, सिप्ला बेचें : रिलायंस सिक्योरिटीज

रिलायंस सिक्योरिटीज ने आज अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में बुधवार (23 मार्च) के एकदिनी कारोबार के लिए एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL TECH) और कोटक बैंक (KOTAK BANK) के शेयर खरीदने और सिप्ला (CIPLA) के शेयर बेचने की सलाह दी है।

रिलायंस सिक्योरिटीज ने एचसीएल टेक्नोलॉजीज को 1,160-1,170 के दायरे में खरीद कर 1,195 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1,150 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि कोटक बैंक को 1,780-1,790 के दायरे में खरीद कर 1,835 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,765 रुपये का है।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में सिप्ला के लिए सलाह दी है कि इसे 1,040-1,050 के दायरे में बेचें और 1,010 रुपये का लक्ष्य रखें। इस बिकवाली सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,060 रुपये होगा।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 23 मार्च 2022)