गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (24 मार्च) के एकदिनी कारोबार के लिए एलऐंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स (L&T Finance Holdings), जिंदल स्टील ऐंड पावर (Jindal Steel & Power), टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications), लिंडे इंडिया (Linde India) और कमिंस इंडिया (Cummins India) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने एलऐंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स (87.25) को 94 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 82 रुपये पर रखने के लिए कहा है। जिंदल स्टील ऐंड पावर (510.80) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 528 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 495 रुपये होगा। टाटा कम्युनिकेशंस (1,184.30) को 1,220 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,158 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने लिंडे इंडिया (3,508.05) को 3,600 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 3,425 रुपये का है। कमिंस इंडिया (1,086.50) का शेयर 1,125 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,050 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 24 मार्च 2022)