निफ्टी, इंटरग्लोब एविएशन, केनरा बैंक, ग्रीव्स कॉटन खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में शुक्रवार (29 मार्च) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) और केनरा बैंक (Canara Bank) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। साथ ही इसने 14 दिनों के लिए ग्रीव्स कॉटन (Greaves Cotton) में खरीदारी की सलाह दी है। 

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 17,290-17,322 के दायरे में खरीद कर 17,357-17,409 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 17,253 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि इंटरग्लोब एविएशन को 1,97-1,976 के दायरे में खरीद कर 1,989-2,004 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,957.80 रुपये का है।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में केनरा बैंक के लिए सलाह दी है कि इसे 229-230 के दायरे में खरीदें और 231.70-234 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 227.30 रुपये होगा।
ग्रीव्स कॉटन को इसने 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 186-190 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 203 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 178 रुपये का है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 29 मार्च 2022)