निफ्टी, टीसीएस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज, बैंक ऑफ इंडिया और आईआरएफसी खरीदें: आईसीआईसीआई डायरेक्ट

ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने गुरुवार (17 नवंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) और फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज (Finolex Industries), बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) और इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (Indian Railway Finance Corporation) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग कंपनी ने फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज और इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयर 14-14 दिन के नजरिये से, जबकि बैंक ऑफ इंडिया के शेयर सात दिन के नजरिये से खरीदने की सलाह दी है। 

ब्रोकिंग कंपनी ने आज निफ्टी को 18368-18392 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 18431/18484 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 18327.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने का सुझाव दिया है।

टीसीएस के शेयरों में भी ब्रोकिंग कंपनी ने खरीदारी का सुझाव दिया है। इन्हें 3335-3341 रुपये के दायरे में खरीदा जा सकता है। इन शेयरों के लिए 3367.00/3395.00 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 3307.30 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाया जाना चाहिए।

इसके अलावा आज भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर को 107.70-108.50 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए 109.30/110.50 रुपये का लक्ष्य रख्ते हुए 106.90 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

ब्रोकिंग कंपनी ने फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज के शेयरों में 14 दिन के नजरिये से खरीदारी करने की सिफारिश की है। इन्हें 154-158 रुपये के दायरे में खरीदा जा सकता है। इन शेयरों के लिए 170.00 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 147.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाया जाना चाहिए।

ब्रोकिंग कंपनी ने बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में सात दिन के नजरिये से खरीदारी करने की सिफारिश की है। इन्हें 73.5-75 रुपये के दायरे में खरीदा जा सकता है। इन शेयरों के लिए 80.00 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 72.50 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाया जाना चाहिए।

ब्रोकिंग कंपनी ने आईआरएफसी के शेयरों में 14 दिन के नजरिये से खरीदारी करने की सिफारिश की है। इन्हें 25.3-26 के दायरे में खरीदा जा सकता है। इन शेयरों के लिए 28.50 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 24.30 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाया जाना चाहिए।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 17 नवंबर 2022)