जुबिलेंट फूडवर्क्स और टाटा केमिकल्स खरीदें, ग्रैन्यूल्स इंडिया बेचें : रिलायंस सिक्योरिटीज

रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने गुरुवार (01 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) और टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) के शेयर खरीदने, जबकि ग्रैन्यूल्स इंडिया (Granules India) के शेयर बेचने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग कंपनी ने जुबिलेंट फूडवर्क्स के शेयर में खरीदारी करने का सुझाव दिया है। इन्हें 542-544 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। इनके लिये 559 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 535 रुपये के स्तर पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 547 रुपये था।

इसके अलावा ब्रोकिंग कंपनी ने ग्रैन्यूल्स इंडिया के शेयर में बिकवाली की सलाह दी है। इन्हें 340 रुपये का लक्ष्य तय करते हुए 350-352 रुपये के दायरे में बेचना सही रहेगा। इनके लिए 357 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना चाहिये।  इसका पिछला बंद भाव 346 रुपये दर्ज किया गया था।

ब्रोकिंग कंपनी ने टाटा केमिकल्स के शेयर में खरीदारी करने की सिफारिश की है। इन्हें 1025-1032 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। इनके लिए 1055 रुपये का लक्ष्य तय करते हुए 1010 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 1036 रुपये रहा था।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 01 दिसंबर 2022)