अशोक लेलैंड, डेल्टा कॉर्प और एलटीआईमाइंडट्री खरीदें : रिलायंस सिक्योरिटीज

रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने शुक्रवार (30 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) और एलटीआईमाइंडट्री (LTIMindtree) के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग कंपनी ने अशोक लेलैंड के स्टॉक में लॉन्ग पोजीशन लेने का सुझाव दिया है। इस स्टॉक को 141-143 रुपये के दायरे में खरीदा जा सकता है। इनके लिये 149 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 140 रुपये के स्तर पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 144 रुपये था।

ब्रोकिंग कंपनी ने डेल्टा कॉर्प के शेयर भी खरीदने की सलाह दी है। इन्हें 204-206 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। इनके लिये 212 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 202 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 208 रुपये था।

इसके अलावा ब्रोकिंग कंपनी ने एलटीआईमाइंडट्री के शेयर 4360-4385 रुपये के दायरे में खरीदने का परामर्श दिया है। इनके लिये 4460 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 4340 रुपये के स्तर पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 4420 रुपये था।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 30 दिसंबर 2022)