निफ्टी, टाटा स्टील, पंजाब नेशनल बैंक और बाल्मर लॉरी खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने सोमवार (09 जनवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), टाटा स्टील (Tata Steel), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) और बाल्मर लॉरी (Balmer Lawrie) के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। बाल्मर लॉरी के शेयर को शुक्रवार के भाव पर 14 दिन के नजरिये से खरीदने की सलाह दी गयी है।

ब्रोकिंग कंपनी ने आज निफ्टी को 18035-18065 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इसके लिए18098/18148 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 17996.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

ब्रोकिंग कंपनी ने टाटा स्टील के शेयर 116.50-117.00 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इन शेयरों के लिए 118.40 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 115.70 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाया जाना चाहिए।

इसके अलावा आज पंजाब नेशनल बैंक के शेयर भी खरीदने का सुझाव दिया गया है। इस शेयर को 57.30-57.70 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए 58.70 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 56.80 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए। 

बाल्मर लॉरी के शेयर को शुक्रवार (06 जनवरी) के भाव पर 14 दिन के नजरिये से खरीदने की सलाह दी गयी है। इस शेयर को 128-132 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए 142.00 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 123.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिये। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 09 जनवरी 2023)