निफ्टी और आयशर मोटर्स बेचें, हिंदुस्तान पेट्रोलियम खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने मंगलवार (14 मार्च) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty) और आयशर मोटर्स (Eicher Motors) को बेचने, जबकि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (Hindustan Petroleum Corp) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। 

ब्रोकिंग कंपनी ने आज निफ्टी को 17285-17317 रुपये के दायरे में बेचने का सुझाव दिया है। इसके लिए 17247/17196 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 17354.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

इसके अलावा आज एचपीसीएल के शेयर 227.20-227.60 रुपये के दायरे में खरीदने का परामर्श दिया गया है। इसके लिए 230.70 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 225.40 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना ठीक रहेगा।

ब्रोकिंग कंपनी ने आयशर मोटर्स के शेयर 3038-3044 रुपये के दायरे में बेचने की सलाह दी है। इसके लिए 3003.00 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 3067.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना ठीक रहेगा।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 14 मार्च 2023)