टाटा स्टील और कोटक महिंद्रा बैंक खरीदें, लार्सन ऐंड टूब्रो बेचें : रिलायंस सिक्योरिटीज

रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने गुरुवार (20 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में टाटा स्टील (Tata Steel) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के स्टॉक में लॉन्ग पोजीशन लेने, जबकि लार्सन ऐंड टूब्रो (Larsen & Toubro) के स्टॉक बेचने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग कंपनी ने आज टाटा स्टील का स्टॉक 107-108 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इनके लिए 111 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 106 रुपये के स्तर पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 108 रुपये था।

ब्रोकिंग कंपनी ने कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक को 1865-1880 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इनके लिए 1919 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 1845 रुपये के स्तर पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 1885 रुपये था।

इसके अलावा ब्रोकिंग कंपनी ने आज लार्सन ऐंड टूब्रो का स्टॉक 2235-2250 रुपये के दायरे में बेचने की सिफारिश की है। इनके लिए 2176 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 2265 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 2220 रुपये था।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2023)