निफ्टी और अरबिंदो फार्मा बेचें, बलरामपुर चीनी मिल्स और आईईएक्स खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने शुक्रवार (19 मई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty) और अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma Ltd) का स्टॉक बेचने, जबकि बलरामपुर चीनी मिल्स (Balrampur Chini Mills Ltd) और इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (Indian Energy Exchange Ltd) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। आज इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के स्टॉक में गुरुवार (18 मई) के भाव पर 14 दिन के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव दिया गया है। 

ब्रोकिंग कंपनी ने आज निफ्टी को 18245-18278 रुपये के दायरे में बेचने का सुझाव दिया है। इसके लिए 18211/18160 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 18314 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

ब्रोकिंग कंपनी ने बलरामपुर चीनी मिल्स के शेयर 385.00-386.00 रुपये के दायरे में 390.80 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 382.20 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए। 

इसके अलावा अरबिंदो फार्मा के शेयर 605.00-608.00 रुपये के दायरे में 597.50 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने का परामर्श दिया गया है। इस में 612.70 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

आज इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के स्टॉक में गुरुवार के भाव पर 14 दिन के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव दिया गया है। इसे 159-162 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं और 175.00 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 155.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगा सकते हैं। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 19 मई 2023)