कोटक महिंद्रा बैंक और नवीन फ्लोरीन खरीदें, कैन फिन होम्‍स बेचें : रिलायंस सिक्योरिटीज

रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने गुरुवार (22 जून) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank Ltd) और नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल (Navin Fluorine International Ltd) के स्‍टॉक में लॉन्‍ग पोजीशन लेने, जबकि कैन फिन होम्‍स (Can Fin Homes Ltd) का स्‍टॉक बेचने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग कंपनी ने आज कोटक महिंद्रा बैंक का स्टॉक 1,840-1,830 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 1,885 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 1,814 रुपये के स्तर पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 1,846 रुपये था।

ब्रोकिंग कंपनी ने आज नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल का स्टॉक खरीदने का परामर्श दिया है। इसे 4,645-4,620 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए 4,745 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 4,585 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 4,669 रुपये था।

इसके अलावा ब्रोकिंग कंपनी ने आज कैन फ‍िन होम्‍स का स्टॉक 747-752 रुपये के दायरे में बेचने का सुझाव दिया है। इसके लिए 715 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 762 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 744 रुपये था।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 22 जून 2023)