निफ्टी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, श्रीराम फाइनेंस, गुजरात पीपावाव पोर्ट, टीएनपीएल और सीईएससी खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने बुधवार (18 अक्तूबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries Ltd), श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance Ltd), गुजरात पीपावाव पोर्ट (Gujarat Pipavav Port Ltd), तमिलनाडु न्यूजप्रिंट ऐंड पेपर्स (Tamilnadu Newsprint & Papers Ltd) और सीईएससी (CESC Ltd) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। गुजरात पीपावाव पोर्ट, तमिलनाडु न्यूजप्रिंट ऐंड पेपर्स और सीईएससी के स्टॉक में मंगलवार (17 अक्तूबर) के भाव पर पोजीशन लेने की सलाह दी गयी है।

ब्रोकिंग कंपनी ने आज निफ्टी को 19730-19762 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इसके लिए 19796/19848 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 19694 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

आज हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के स्टॉक में 483-484 रुपये के दायरे में 489.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी गयी है। इसमें 481.30 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

ब्रोकिंग कंपनी ने श्रीराम फाइनेंस का स्टॉक 1885-1887 रुपये के दायरे में 1909.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने का परामर्श दिया है। इसमें 1875.70 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।  

गुजरात पीपावाव पोर्ट के स्टॉक में 130-134 रुपये के दायरे में 145.00 रुपये के लक्ष्य के साथ 14 दिन के नजरिये से पोजीशन ले सकते हैं। इसमें 128.50 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिये।

ब्रोकिंग कंपनी ने टीएनपीएल के स्टॉक में 288-293 रुपये के दायरे में 14 दिन के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव दिया है। इसमें 315.00 रुपये के लक्ष्य रखते हुए 275.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिये।

सीईएससी के स्टॉक में 91-93 रुपये के दायरे में 97.00 रुपये के लक्ष्य के साथ तीन दिन के नजरिये से पोजीशन लेने की सिफारिश की गयी है। इसमें 89.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिये।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 18 अक्तूबर 2023)