निफ्टी, टाइटन, पीएनबी, क्विक हील और कोचीन शिपयार्ड खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने गुरुवार (16 नवंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), टाइटन कंपनी (Titan Company Ltd), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), क्विक हील टेक्नोलॉजीज (Quick Heal Technologies Ltd) और कोचील शिपयार्ड (Cochin Shipyard Ltd) को खरीदने की सलाह दी है। क्विक हील टेक्नोलॉजीज और कोचीन शिपयार्ड के स्टॉक में बुधवार (15 नवंबर) के भाव पर पोजीशन लेने का सुझाव दिया गया है।

ब्रोकिंग कंपनी ने आज निफ्टी को 19680-19712 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इसके लिए 19746/19798 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 19644 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

आज टाइटन कंपनी के स्टॉक को 3293-3296 रुपये के दायरे में 3328.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी गयी है। इसमें 3279.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

ब्रोकिंग कंपनी ने पंजाब नेशनल बैंक का स्टॉक 78.70-79.10 रुपये के दायरे में 80.40 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने का परामर्श दिया है। इसमें 78.10 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।  

क्विक हील टेक्नोलाॅजीज का स्टाॅक 366-372 रुपये के दायरे में 14 दिन के नजरिये से खरीद सकते हैं। इसमें 402.00 रुपये का लक्ष्य रखते हुये 354.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगा सकते हैं।

कोचीन शिपयार्ड के स्टाॅक में 1075-1090 रुपये के दायरे में 14 दिन के नजरिये से पोजीशन ले सकते हैं। इसमें 1170.00 रुपये का लक्ष्य रखते हुये 1025.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगा सकते हैं।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 15 नवंबर 2023)