निफ्टी, गेल इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनबीसीसी इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और तमिलनाडु न्यूजप्रिंट ऐंड पेपर्स खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने शनिवार (20 जनवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), गेल इंडिया (Gail (India) Ltd), एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies Ltd), एनबीसीसी इंडिया (NBCC (India) Ltd), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India Ltd) और तमिलनाडु न्यूजप्रिंट ऐंड पेपर्स (Tamilnadu Newsprint & Papers Ltd) को खरीदने की सलाह दी है। एनबीसीसी इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और तमिलनाडु न्यूजप्रिंट ऐंड पेपर्स में 14-14 दिनों के नजरिये से शुक्रवार (19 जनवरी) के भाव पर पोजीशन लेने का सुझाव है।

ब्रोकिंग कंपनी ने आज निफ्टी को 21580-21612 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इसके लिए 21646/21698.0 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 21544.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

आज गेल इंडिया के स्टॉक को 168-168.80 रुपये के दायरे में 171.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी गयी है। इसमें 167.40 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

ब्रोकिंग कंपनी ने एचसीएल टेक्नोलॉजीज का स्टॉक 1568-1570 रुपये के दायरे में 1585.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने का परामर्श दिया है। इसमें 1560.80 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

एनबीसीसी इंडिया को 90-92.50 रुपये के दायरे में पोजीशन ट्रेड के लिए खरीद सकते हैं। इसमें 100.00 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 87.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना उचित रहेगा।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 52.80-54.00 रुपये के दायरे में पोजीशन ले सकते हैं। इसमें 58.00 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 51.20 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना उचित रहेगा। 

आज तमिलनाडु न्यूजप्रिंट ऐंड पेपर्स के स्टॉक में 300-308 रुपये के दायरे में पोजीशन ट्रेड की सलाह है। इसमें 332.00 रुपये के लक्ष्य के साथ 293.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगा सकते हैं। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 20 जनवरी 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)